कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और भारत में एक नए वायरस का हमला देखने को मिल रहा है, जिसे जीका वायरस के नाम से जाना जाता है। केरल में कुल 13 लोगों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। इन लोगों में जीका के लक्षण दिखने पर उनके सैंपल्स लेकर जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया था, जहां संक्रमण की पुष्टि हो गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, जीका वायरस एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है और ये मच्छर दिन के समय सक्रिय रहते हैं। हालांकि यह वायरस पहली बार भारत में नहीं फैला है, बल्कि साल 2017 में गुजरात के अहमदाबाद में इसके संक्रमण के तीन मामलों का पता चला था, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी। आइए जानते हैं इस वायरस बचने के उपायों के बारे में
#ZikaVirus #ZikaVirusTreatment